जोधपुर, सालावास सांगरिया रोड पर एक युवक का अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। उसकी जेब में रखे साढ़े तीन हजार रूपए लूट कर ले गए। पीडि़त की रिपोर्ट पर बोरानाडा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

बोरानाडा पुलिस के अनुसार घांची कॉलोनी भगत की कोठी निवासी दिनेश पुत्र अन्ताराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 26 अप्रेल को सालावास- सांगरिया रोड से निकल रहा था। तब एक अन्य बाइक पर दो तीन बदमाशों ने रास्ता रोका और मारपीट करते हुए उसके पास में रखे साढ़े तीन हजार रूपए लूट कर ले गए।

ये भी पढ़े :- माहेश्वरी समाज ने सभी जातियों के लिए खोले अपने श्मशान