चौकीदार को बंधक बनाकर 22 लाख का जीरा लूटा

  • देर रात मथानिया फैक्ट्री में लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम
  • सीसीटीवी फुटेज में दिखे लुटेरे

जोधपुर,शहर के निकट मथानिया क्षेत्र की एक फैक्ट्री में रविवार की आधी रात को पिकअप में आए कुछ बदमाशों ने चौकीदार से पहले मारपीट की। फिर चाकू दिखाकर कमरे में बंद कर दिया। बदमााशों ने बाद में फैक्ट्री से 115 कट्टे जीरा लूट कर ले गए। इस जीरे की अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए बताई जाती है। मथानिया पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- इनामी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,क्रेटा कार से पुलिस जीप को मारी टक्कर

चौपासनी रोड मथानिया निवासी राजेेंद्र केला ने बताया कि उसकी एक फैक्ट्री मथानिया में पवन इंडस्ट्रीज के नाम से है। फैक्ट्री में चौकीदार महेंद्रसिंह सोया हुआ था। रात 12 बजे के बाद एक व्यक्ति वहां आया और उसने चौकीदार महेेंद्र सिंह से मारपीट की। फिर दो आदमी और नकाब पहने हुए थे। इन लोगों ने महेंद्र को चाकू दिखाया और मोबाइल लेकर कमरे में बंद कर दिया। फिर एक पिकअप आई और इन लोगों ने फैक्ट्री का ताला तोड़ कर वहां से 115 कट्टे जीरा लूट कर ले गए। इस जीरे की अनुमानित कीमत 22 लाख के आस पास है।

सुबह महेंद्र ने मालिक राजेंद्र केला को फोन कर सूचना दी,तब वह मौके पर पहुंचे। महेंद्र सिंह ने राहगीर के फोन से मालिक को फोन किया। उसका फोन भी बदमाशों ने फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- सांसद बेनिवाल की टिप्पणी के खिलाफ उतरा राजपूत समाज

दो कैमरों का कनेक्शन काटा,तीसरा नहीं दिखा 

लुटेरों ने फैक्ट्री में दो कैमरों का कनेक्शन काट दिया और तार निकाल दिए। मगर तीसरे कैमरे का उनका पता नहीं चल पाया। उसी कैमरे से घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। आधे पौने घंटे में जीरे के कट्टों को पिकअप में लाद कर ले गए।

किसी पूर्व कर्मचारी के हाथ होने का अंदेशा 

इस घटनाक्रम में किसी पूर्व कर्मचारी का हाथ होने का अंदेशा जताया जाता है। फिलहाल मथानिया पुलिस ने मामला दर्ज करअब तफ्तीश आरंभ की है। पिकअप गाड़ी बालरवा की तरफ से आती दिखाई दी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews