lokanuranjan-fairs-photography-competition-results-announcedप्रथम

लोकानुरंजन मेले की फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

प्रथम पुरस्कार आरएस थापा के नाम रहा

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर द्वारा 25 वें लोकानुरंजन मेले के अवसर पर आॅन द स्पाॅट फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम आज शनिवार को निर्णायकों द्वारा घोषित कर दिये गए।

अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि अकादमी को कुल 110 फोटो प्राप्त हुई जिसमें 14 प्रतिभागी व्यवसायिक श्रेणी में व 15 प्रतिभागी मोबाईल श्रेणी में सम्मिलित हुए। इन प्रतिभागियों द्वारा भेजे गये छायाचित्रों को निर्णायक मण्डल द्वारा तकनीकी पहलुओं के देखते हुए बारिकी से निर्णय किया गया।

lokanuranjan-fairs-photography-competition-results-announced

इनके द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम पुरस्कार आरएस थापा, द्वितीय पुरस्कार सुनील वर्मा,तृतीय पुरस्कार योगेश पाल तथा चार संत्वना पुरस्कार के लिए अवतार सिंह थापा,शिव वर्मा,प्रमोद कुमार व धीरज गुर्जर के फोटो का चयन किया गया।

ये भी पढ़ें- कार की टक्कर से पत्नी की मौत पति और दो बच्चे घायल

निर्णायक मण्डल में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर शिवजी जोशी,शिव कुमार सोनी व ओम प्रकाश कल्ला शामिल थे। फोटो जंजिंग करवाने में अमित व्यास का अमूल्य योगदान रहा व फोटोग्राफी प्रतियोगिता समन्वयक रामजी व्यास की देखरेख में समन्न हुआ।

lokanuranjan-fairs-photography-competition-results-announced

इस अवसर पर राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा राज्यमंत्री व अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया। बिनाका जेश मालू ने बाताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता को 5100 रुपए, द्वितिय को 3100 रुपए, तृतीय को 2100 रुपए तथा प्रत्येक संत्वना पुरस्कार को 1000 रुपए के साथ स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नियमानुसार ऑरिजिनल छायाचित्र अकादमी कार्यालय में जमा कराने होने।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर की नन्हीं क्रिकेटर मूमल मेहर का जोधपुर में सम्मान

lokanuranjan-fairs-photography-competition-results-announced

उल्लेखनीय है कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित 25 वां लोकानुरंजन मेला इस बार शहर के सम्राट अशोक उद्यान में 18 से 20 फरवरी को आयोजित किया गया था जिसका उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।

तीन दिन तक चले इस मेले में देश के विभिन्न15 राज्यों से 1008 कलाकारों ने भाग लेकर अपने-अपने प्रदेश की लोक संस्कृति को सूर्यनगरी के बाशिंदों को रूबरू करवाया। इस मेले में लोककला के एक लाख कद्रदानों ने विभिन्न लोक कलाओं को नजदीक से देखकर आनन्द उठाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews