लिव इन में रहने वाली महिला ने लगाया साथी पर बेटी से छेड़छाड़ का आरोप
जोधपुर,शहर के मंडोर हलके में लिव इन में रहने वाली एक महिला ने अपने साथी पर बेटी से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। नामजद आरोपी अभी गुजरात में नौकरी कर रहा है। महिला पिछले दस बारह साल से आरेापी के साथ लिव इन में थी। पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज कर जांच आरंभ की है।
यह भी पढें – नशा पूर्ति के लिए शातिर मोबाइल लूटता था,गिरफ्तार कर दस मोबाइल बरामद
पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह पहले से शादीसुदा है और तीन बच्चे हैं। मगर पिछले दस बारह साल से वह गुजरात के आनंद नाम के शख्स के साथ यहां लिव इन रिलेशन में थी। आनंद अभी गुजरात में नौकरी करता है। महिला का आरोप है कि आनंद ने उसकी 15 साल की बेटी से छेड़छाड़ की और फिर गुजरात चला गया। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews