Doordrishti News Logo

शराब फैक्ट्री पकड़ी,अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते वाहन पकड़ा

  • भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद
  • शराब पैकिंग सामाग्री बरामद
  • आबकारी निरोधक दल की सघन रेड
  • 2 अभियोग दर्ज कर व्यापक कार्यवाही की गई

जोधपुर,शराब फैक्ट्री पकड़ी,अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते वाहन पकड़ा।आबकारी विभाग ने व्यापक करवाई करते हुए एक और अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री से शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में पैकिंग का सामान भी बरामद किया है। नाकाबंदी में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते एक वाहन को भी पकड़ा गया जिससे भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब,स्प्रिट फैक्ट्री की धरपकड़ के अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर रामचन्द कडेला एवं आबकारी अधिकारी पोमाराम के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अन्जुम ताहिर सम्मा एवं सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह के नेतृत्व में आबकारी निरोधक दल जिला जोधपुर के कार्य क्षेत्र में शुक्रवार को सघन रेड दी गई।

यह भी पढ़ें- रेलवे का यात्री सुविधा के लिए नया फीचर लॉन्च

रेड के दौरान आबकारी निरोधक दल जोधपुर पूर्व एवं जोधपुर ग्रामीण में 2 महत्त्वपूर्ण अभियोग दर्ज कर एक अवैध मदिरा फैक्ट्री जिसमें कुल 50 लीटर स्प्रिट,1 हस्त चलित पव्वा ढक्कन पैकिंग मशीनें,पोलिथिन की बड़ी थैलियों में भरे कुल 10000 प्लास्टिक के खाली पव्वे,कुल 119000 विभिन्न ब्राण्ड शराब के लेबल, 38800 GSM पव्वों के ढक्कन,19400 घुमर पव्वों के ढक्कन,11000 मैक्डॉवेल रम के ढक्कन एवं 4000 ढक्कन व्हाइट लेस वोदका के, 200 गत्ता कार्टुन 20 टेपरॉल बरामद की गई।

एक अन्य अभियोग के दौरान नाकाबंदी कर एक आइसर ट्रक न. GJ08 AU 5086 में अवेद्य रूप से परिवहन कर ले ज़ाई जा रही कुल 295 कार्टन शराब ब्रसमद की गई। जिसमें 125 कार्टन में 750 मिली.की 1500 बोतल मैकडॉवेल न.1 विस्की,90 कार्टनों में 1080 बोतलें आल सीजन विस्की,80 कार्टूनों में कुल 960 बोतल रॉयल चैलेंज विस्की बरामद हुई। यह सभी अंग्रेज़ी शराब भरी बोतले बिना वैद्य परमिट के पंजाब राज्य में बिक्री निमित बरामद की गई।

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर पहचान के बाद प्लॉट दिखाने के बहाने से महिला से दुष्कर्म

अभियुक्त ट्रक चालक सुखराम बिश्नोई निवासी भाटीप पुलिस थाना करडा (जालोर) को मौके से गिरफ्तार किया जबकि अवैध शराब फ़ेक्ट्री संचालक अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद निवासी ढाढनीया भायला मौके से फरार होने में सफल रहा। इस कार्यवाही में जिले के प्रहराधिकारी देवाराम (जोधपुर पूर्व),गोरधनराम (PO जोधपुर ग्रामीण), कुनाराम (PO फलोदी),PO लालाराम,PO हरीराम, जमादार दीपसिंह,जमादार खुमसिंह,जमादार रामनिवास,जमादार रामसिंह सिपाही परमाराम,हनीफ़, नेमीचन्द,मंगलाराम, भोला राम,प्रेम नारायण,दयाराम, बाबूराम,भोमाराम ने सम्मिलित ने महत्त्वपूर्ण कार्यवाही को अन्जाम दिया। सहायक आबकारी अधिकारी (निरोधक दल) जोधपुर हुकमसिंह सोढा ने बताया कि 11 जुलाई की विशेष निरोधात्मक अभियान में गिरफ़्तार अभियुक्त राणाराम विश्नोई को 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में रखकर गहन पूछताछ की गई थी जिससे अन्य सहयोगी अभियुक्तों के नाम तफ्तीश में सामने आये थे। उक्त क्रम में अभियुक्त राजेंद्र प्रसाद जो संदिग्ध था की विशेष निगरानी रखकर PO गोरधन राम द्वारा मय सयुंक्त टीम के उक्त महत्वपूर्ण अवेद्य मदिरा फ़ेक्ट्री की बरामदगी को अंजाम दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026