कलाकारों की तरह ज्योतिषियों को भी भूखंड दिलाने के होंगे प्रयास- बेनीवाल
- अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में आमजन ने उठाया निःशुल्क परामर्श और प्रशिक्षण का लाभ
- बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया चंडू पंचांग का विमोचन
जोधपुर,कलाकारों की तरह ज्योतिषियों को भी भूखंड दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने विश्वास दिलाया है कि जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी कर्मकांड को पूरा कराने के साथ अपनी विद्या के माध्यम से आमजन को परामर्श देते हुए जीवन को बदल कर रखने वाले ज्योतिषियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए राजस्थानी लोक कलाकारों की तरह ज्योतिषियों को रियायती दर पर भूखंड दिलवाने के लिए राजस्थान सरकार से बात करेंगी। संगीता बेनीवाल शनिवार को जोधपुर के खेतानाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। सम्मेलन के दूसरे दिन पंचांग और ज्योतिष विषय पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की गई,इसके अलावा आमजन को निःशुल्क परामर्श भी दिया गया।
ये भी पढ़ें- शेखावत ने मुख्यमंत्री को दी खुले मंच पर बहस की चुनौती
ज्योतिष सम्मेलन के दूसरे दिन महर्षि देवज्ञ चंडू जयंती महोत्सव के चलते चंडू पंचांग का विमोचन किया गया। केन्द्र निदेशक एसके जोशी ने दूसरे दिन आयोजित इस ज्योतिष सम्मेलन की अध्यक्षता की। चंडू पंचांग कर्ता और ज्योतिष विशेषज्ञ राजेन्द्र कृष्ण बिस्सा,ज्योतिष विशेषज्ञ घनश्याम द्विवेदी और विमल पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम प्रभारी पूजा शर्मा और संयोजिका ईशानी पटेल ने जहां अतिथियों का अभिनंदन किया वहीं आयोजन समिति के सदस्य प्रभांशु जोशी,भूमित्र जोशी और सुरेश शर्मा ने आगंतुकों का स्वागत किया। राजस्थान में बाल विकास के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि के लिए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल का अभिनंदन भी किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज क्षेत्रों से आए ज्योतिषियों की सेवाओं का सम्मान भी किया गया।
ये भी पढ़ें- आयुर्वेद विवि.के शिक्षक व छात्र करेंगे अखण्ड सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड प्रदर्शन
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि ज्योतिष एक महत्वपूर्ण विषय है जो हर व्यक्ति के जीवन में किसी न किसी रूप में काम आता है,लगातार अध्ययन करने के बाद व्यवहारिक रुप से आमजन के लिए ज्योतिष के माध्यम से फलादेश देने वाले ज्योतिषियों के महत्व को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता और अन्य वर्गों की तरह इस वर्ग को भी प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है,प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर वर्ग के लिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कुछ न कुछ करते हैं,ज्योतिषियों को रियायती दर पर भूखंड दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगी।उधर,दूसरे सत्र में निःशुल्क ज्योतिष प्रशिक्षण व परामर्श की व्यवस्था थी,जिसका सैंकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।
देश दुनिया से आए ज्योतिषियों ने जन्म कुंडली देखने के साथ फलादेश बताया। बाद में तीसरे सत्र में निःशुल्क जन्म कुंडली इत्यादि दिखाने का दौर चला जिसमें बड़ी संख्या में परामर्श के लिए लोग पहुंचे और उनमें गजब का उत्साह अपनी जन्म कुंडी दिखाने को दिखा। ज्योतिष विशेषज्ञ शिखा तिवारी और उद्देश्य शेठी ने अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के अंत में पचार पीठ के पीठाधीश्वर सौरभ राघवेंद्र आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews