inspection-of-pannalal-gaushala-of-mandore

मंडोर की पन्नालाल गौशाला का किया निरीक्षण

मंडोर की पन्नालाल गौशाला का किया निरीक्षण

  • गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’ का जोधपुर दौरा
  • जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों से की चर्चा
  • पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जोधपुर,खान,पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया’ ने लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के संदर्भ में रविवार को मंडोर की पन्नालाल गौशाला का निरीक्षण किया।गोपालन मंत्री ने जिले की विभिन्न गौशालाओं के संचालकों से विस्तार से चर्चा की तथा लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के व्यापक प्रबंधों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले के गोवंश की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही गौवंश को तुरंत आइसोलेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंपी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रशासन,जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं आमजन सभी के मिले-जुले सहयोग, समन्वय एवं सामूहिक प्रयासों से ही जिले में गौवंश रक्षा के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

गोपालन मंत्री के साथ गो सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं उपाध्यक्ष सुमेरसिंह राजपुरोहित, समाज सेवी नरेश जोशी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचंद्र गरवा,पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.संजय सिंघवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts