अवैध बजरी खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई
हिस्ट्रीशीटर को मंथली नहीं देने पर जान की धमकी
जोधपुर, शहर में बजरी माफियाओं में अवैध बजरी खनन को लेकर अब वर्चस्व की लड़ाइयां होने लगी हैं। पहले हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और हिस्ट्रीशीटर ने सामने वाली पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हिस्ट्रीशीटर पर हत्या का मामला भी दर्ज हो रखा है। मामला सालोड़ी गांव का है। जहां आए दिन बजरी खनन को लेकर गुट लड़ते रहे हैं। अब हिस्ट्रीशीटर को दो जनों ने सोश्यल मीडिया पर वीडियो कॉल करके मंथली वसूली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
राजीव गांधी थाने के एएसआई पाबूदान के अनुसार मेहबूब खा पुत्र उमर खा निवासी सिंधियों की ढाणी घंटियाला ने रिपोर्ट दी कि पिछले एक साल से सालोड़ी निवासी राजूराम पुत्र खीयाराम विश्नोई तथा सहीराम पुत्र बगड़ूराम विश्नोई सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो कॉल करके धमकियां देते है कि हर महीने 50 हजार रुपए जमा करवाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।
परिवादी खुद हिस्ट्रीशीटर
मामले का परिवादी मेहबूब खां खुद राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों ने मंथली वसूली नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर को ही इसी थाने में फर्जी मामले में फंसाकर हिस्ट्रीशीट खुलवाने की धमकी दी है। पुलिस के अनुसार इनके बीच हाल ही में केसबाजी हुई थी। तब सहीराम की तरफ से मेहबूब खां के खिलाफ हत्या प्रयास में केस दर्ज कराया था। राजूराम की तरफ से भी मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस का कहना है कि इनके बीच विवाद काफी समय से चला आ रहा है। अवैध बजरी खनन को लेकर सालोड़ी में एक हत्याकांड भी हो रखा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews