विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण

जोधपुर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू एवं मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट,जोधपुर महानगर विक्रम सांखला ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के प्रसूति गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर प्रसूति गृह में भर्ती महिलाओं को मिल रही मूलभूत एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

legal-services-authority-secretary-and-chief-metropolitan-magistrate-inspected

नारी निकेतन का किया निरीक्षण

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की डीबी हैबियस कोर्पस रिट याचिका में दिये गये निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू एवं महिला न्यायिक अधिकारी ज्योत्सना,अपर मुख्य महानगर (पीसीपीएनडीटी), जोधपुर महानगर के गठित निरीक्षण दल बुधवार को नारी निकेतन का निरीक्षण किया।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए नारी निकेतन में निवासरत आवासनीयों से वार्ता की तथा निवासरत महिलाओं के स्वास्थ्य, खान-पान,अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

बालिका गृह का किया निरीक्षण

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने बुधवार को राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews