by-increasing-the-credit-card-limit-and-sending-the-link-2-57-lakhs-were-stolen-from-three-accounts

घर सूना छोड़कर ससुराल गया चोर लाखों के जेवर के साथ 2.13 लाख की नगदी ले गए

जोधपुर,घर सूना छोड़कर ससुराल गया,चोर लाखों के जेवर के साथ 2.13 लाख की नगदी ले गए। शहर के झालामंड स्थित आशापुरा बापूनगर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से 2.13 लाख की नगदी के साथ लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार का मुखिया अपने ससुराल गया हुआ था। घर तीन दिनों से सूना पड़ा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि आशापुरा बापूनगर में मकान संख्या 2 में रहने जगाराम पुत्र देवाराम भाट की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल गया था। 15 जून से 18 जून के बीच घर सूना था। 18 की शाम को वापिस लौटा तो मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ मिला। बाद में अंदर दरवाजे का भी ताला टूटा पड़ा था।

पढ़ें पूरी खबर- सांचौर व आबू रोड पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रभावितों से किया संवाद

अंदर जाने पर पता लगा कि सारा सामान बिखरा होने के साथ अज्ञात चोर 2.13 लाख की नगदी के साथ सोने की बालियां, दो लूंग जोडिय़ां,3 सौ ग्राम चांदी के सिक्के,4 सौ ग्राम चांदी के पायलों की जोडिय़ां,चार हाथ घडिय़ां एवं कैमरा आदि चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी पर कुड़ी पुलिस ने मौका मुआयना किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस बारे में अब चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews