गोचर और ओरण भूमि के पट्टे फर्जीवाड़ा कर जारी,अनियमित भुगतान का आरोप
- पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने रेकर्ड उपलब्ध नहीं कराया
- प्रकरण दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),गोचर और ओरण भूमि के पट्टे फर्जीवाड़ा कर जारी,अनियमित भुगतान का आरोप। शहर के निकट भवाद गांव में कुछ खसरा भूमि जो गोचर और ओरण में आती है उसके फर्जी तरीके से पट्टे जारी किए जाने के साथ अनियमित भुगतान कर दिया गया। इस बारे में जब पूर्व विकास अधिकारी से रेकर्ड मांगा गया तो उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर वर्तमान विकास अधिकारी ने अब पूर्व विकास अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। करवड़ पुलिस इस बारे में अब जांच कर रही है।
घटना के संबंध में ग्राम विकास अधिकारी भोमसिंह की तरफ से पूर्व ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश आचरा से रेकर्ड बरामद करने की बात की गई है। प्रकाश आचरा के खिलाफ रेकर्ड उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर रिपोर्ट दी गई है। राजस्व ग्राम खारी खुर्द ग्राम पुचायत भवाद के निवासियों के द्वारा संभागीय आयुक्त,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बावड़ी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर राजस्व ग्राम खारी खुर्द में ग्राम पंचायत भवाद के द्वारा खसरा संख्या 90/4 गैर मुमकिन आबादी एवं खसरा संख्या 335, 95, 95/2 एवं 96 गैमु.गौचर एवं ओरण किस्म की भूमि पर नियम विरुद्ध पटटे जारी करने एवं अनियमित भुगतान करने की जांच के लिए परिवाद दर्ज करवाया गया।
निजी बस ने बाइक सवार वृद्ध को 30 फीट तक घसीटा,मौत
इस पर विकास अधिकारी पंचायत समिति बावड़ी के आदेश पर जांच दल गठित किया गया। पंचायत समिति के जांच दल के द्वारा 02 जुलाई को तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश आंचरा से पटटों से संबंधित पत्रावलियां एवं अनियमित भुगतान से संबंधित पत्रावलियां मांगे जाने पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश आंचरा द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों ने छीना झपटी करके रेकर्ड उनसे छीन कर ले गए। रिपोर्ट में कहा गया कि प्रकाश आचरा द्वारा अब तक रेकर्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया है।