lathi-bhata-war-between-relatives-in-land-dispute-three-injured

जमीन विवाद में रिश्तेदारों मेें लाठी भाटा जंग, तीन घायल

जोधपुर,निकटवर्ती डांगियावास के बावरला गांव में सोमवार की सुबह जमीन विवाद के चलते रिश्तेदारों में विवाद के साथ लाठी भाटा जंग छिड़ गई। इससे तीन चार लोग जख्मी हो गए। एक युवक के पैर में फ्रेक्चर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने इस बारे में केस दर्ज होने की कार्रवाई जारी होना बताया है।
हमलावरों की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- शातिर वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,चोरी की छह बाइक जब्त

पुलिस ने बताया कि डांगियावास के बावरला गांव में रहने वाले भारती परिवार के कुछ लोगों में जमीन के विवाद को लेकर सुबह झगड़ा हुआ। मामला लाठी भाटा जंग तक पहुंच गया। झगड़े में एक युवक वीरेंद्र भारती सहित दो तीन अन्य जख्मी हो गए। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मगर वीरेंद्र के पैर मेें फ्रेक्चर होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हमलावर वीरेंद्र के रिश्तेदारी में हैं। पहचान की गई है जिनकी तलाश चल रही है। देर रात तक कोई पकड़ा नहीं गया था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews