ड्यूटी के लिए निकला लांस नायक लापता,गुमशुदगी दर्ज
जोधपुर,ड्यूटी के लिए निकला लांस नायक लापता,गुमशुदगी दर्ज।अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला लांस नायक लापता हो गया। वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और न ही उसका कहीं पता लग पाया। इस बारे में एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवायी गई है। फिलहाल उसका पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें – दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
शिकारगढ़ स्थित आर्मी तोपखाना के सूबेदार केकेएस अंजनी की तरफ से गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। इसमें बताया कि लांस नायक लोकेंद्रसिंह 28 मार्च को अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा और कहीं उसका पता नहीं चल पाया। फोन भी बंद आ रहा है। एयर पोर्ट थाना पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लांस नायक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews