चूरू इंस्टीट्यूट में लगे चांसलर के सूने मकान से लाखों की चोरी

जोधपुर, शहर के बासनी सरस्वती नगर में रहने वाले सरकारी सेवा से निवृत होने के बाद चूरू में एक इंस्टीट्यूट में लगे चांसलर के मकान चेारी हो गई। अज्ञात चोर घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ हाथ घड़ियां आदि चोरी कर गए। भगत की कोठी थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि बासनी मधुबन स्थित सरस्वती नगर ए-322 में रहने वाले देवेंद्र मोहन पुत्र दीनानाथ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे सरकारी सेवानिवृत हैं। अभी चूरू स्थित आईएएस  इंस्टीट्यूट में चांसलर के पद पर कार्यरत हैं। इनका घर सरस्वती नगर वाला अमूमन सूना रहता है। घर में एक किराएदार भी रखा हुआ है। वे कार्यवश चूरू ही रहते है।

घर सूना होने के बीच दो दिन पहले किराएदार ने सूचना दी कि घर के ताले टूटे पड़े है। इस पर वे जोधपुर पहुंचे। घर से अज्ञात चोर सोने की अंगुठियां, चांदी के नोट 2 हजार के, हाथ की घडिय़ां, 43 हजार की नगदी के साथ अन्य सामान चोरी कर गए। घर में चोरी 21-22 फरवरी की रात को होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

तीन अन्य जगहों पर चोरियां

मंडोर पुलिस ने बताया कि रॉयल्टी नाका बालसमंद रोड डीआर वाटिका के समीप रहने वाले रघुवीरसिंह पुत्र जबर सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। अज्ञात चोर उसके सूने मकान से हजारों के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि मूलत: शेरगढ़ के मोहनगढ़ हाल शोभावतों की ढाणी अमृत नगर द्वितीय निवासी चूनाराम पुत्र भूराराम के निर्माणाधीन भवन से अज्ञात चोर नगदी चुरा ले गया। जबकि सेक्टर 21 निवासी अशोक पुत्र छीनाराम लिंबा के मकान से अज्ञात चोर नगदी के साथ जेवर चोरी कर गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews