महंगाई हटाओ रैली में नहीं फैलेगा कोराना, स्वास्थ्य विभाग सचेत-गर्ग
जोधपुर, कांग्रेस के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की प्रस्तावित 12 दिसम्बर की महंगाई हटाओ रैली में कोरोना नहीं फैलेगा। इसके लिए स्वास्ध्य विभाग सचेत है। वे आज जोधपुर में मीडिया से मुखातिब हुए थे। मंत्री गर्ग ने कहा कि कांग्रेस की 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई हटाओ रैली से कोराना फैलने की आशंका नहीं है। हम सभी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कार्यक्रम करेंगे। कोरोना की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल में भी चुनाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। अगर कोई नौबत आएगी तो हम उसे फेस करेंगे। हमने पहले भी हालात देखे हैं और मुकाबला किया है। ऐसे में किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews