किन्नर सम्मेलन सम्पन्न
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राजस्थान प्रदेश एवं भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के निर्देशानुसार जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष कमलेश गोयल के नेतृत्व में आयोजित किन्नर समाज के सम्मेलन में जोधपुर किन्नर समाज की अध्यक्ष कांता भुवा का पार्टी का दुपट्टा,शाल ओढ़ाकर तथा मार्बल का कमल भेंट कर स्वागत-सत्कार किया गया तथा सभी किन्नरों का कात्यायनी सांखला ने दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
ये भी पढ़ें : राज्यपाल ने कहा,यह सम्मान जन-मन की भावनाओं का आदर है
कार्यक्रम की संयोजक मीना सांखला, सह संयोजक संगीता बोहरा ने मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें किन्नरों ने खुशी व्यक्त की और किन्नर गादीपति कांता बुवा ने मांग रखी कि जिस प्रकार मोदीजी सभी का ध्यान रखते हुए कार्य कर रहे हैं उसी प्रकार किन्नर समाज के हित व उत्थान के लिये भी कार्य कर रहे हैं।उन्होंने देश के विकास के लिये मोदीजी को धन्यवाद दिया और देश में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनने की कामना की। कार्यक्रम में किन्नर समाज से सरोज मासी घंटाघर,पायल मासी,स्वीटी, दाखू मासी उदयमंदिर,सुमन मासी, सहित कई किन्नर मौजूद थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews