खुशबू व्यास को पीएचडी की उपाधि
जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा खुशबु व्यास पुत्री भगवान व्यास को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। खुशबु व्यास ने प्रोफेसर रांका श्रीवास्तव के निर्देशन में एस्टीमेशन ऑफ गलीसमिक इंडेक्स ऑफ लोकल फूड्स कॉसमंड बाइ डायबिटिक पेशेंट्स ऑफ जोधपुर सिटी एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन देयर ब्लड ग्लूकोस लेवल। (जोधपुर शहर के मधुमेह रोगियों द्वारा उपभोग किए जाने वाले स्थानीय खाद्य पदार्थों के ग्लाइसेमिक सूचकांक और उनके रक्त ग्लूकोज स्तर पर इसके प्रभाव का आकलन) विषय पर शोध पूरा कर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews