kharbooja-bawdi-area-residents-will-soon-get-rid-of-water-logging-problem

खरबूजा बावड़ी क्षेत्रवासियों को जल्दी ही मिलेगी जलभराव समस्या से मुक्ति

दिल्ली से मंगवाए 200 एचपी का पंप 4 गुना तेजी से कर रहा पानी की निकासी

जोधपुर,अतिवृष्टि से जलभराव की समस्या से जूझ रहे जोधपुर शहर के खरबूजा बावड़ी के लोगों को जल्द ही मुक्ति मिलेगी। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार तथा नगर निगम (उत्तर) के निरंतर प्रयासों से खरबूजा बावड़ी क्षेत्र के जलभराव की निकासी के लिए दिल्ली से मंगवाया गया  200 एचपी क्षमता का पंप लगातार क्षेत्र से पानी की निकासी में जुटा हुआ है।

नगर निगम (उत्तर) के अधीक्षण अभियंता पीएस तंवर ने बताया कि बरसात के दौरान भी नगर निगम (उत्तर) के कर्मचारी लगातार इस पंप के माध्यम से खरबूजा बावड़ी क्षेत्र में भरे जल की निकासी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 300 एमएम डाई की पाइप लाइन वाले 200 एचपी के इस पंप के माध्यम से पानी के खाली करने की रफ्तार 4 गुनी बढ़ गई है।

kharbooja-bawdi-area-residents-will-soon-get-rid-of-water-logging-problem

इस पंप के माध्यम से 2 लाख लीटर पानी की निकासी प्रतिदिन हो पाएगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अपेक्षाकृत कम क्षमता वाले 5 पंप पानी की निकासी के लिए निरंतर चलाए जा रहे थे।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दिल्ली से इस पंप के आने पर खरबूजा बावड़ी के क्षेत्रवासियों में खुशी है तथा सभी स्थितियों के सुधरने की उम्मीद में उत्साह से भरे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के बाद क्षेत्र के जलभराव की वस्तु स्थिति का आकलन कर कर आगे के कार्य योजना बनाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews