kaylana-saved-two-youths-who-came-to-kill-in-takhtsagar

कायलाना तख्तसागर में जान देने आए दो युवकों को बचाया

जोधपुर, मानसिक रूप से परेशान लोगों के लिए सुसाइड पाइंट बन चुके कायलाना तख्तसागर में आने वालों को सिलसिला जारी है। गुरूवार की सुबह दो लोग सुसाइड के इरादे से आए। मगर उन्हें वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और गोताखोरों ने बचा लिया। बुधवार की शाम को भी एक युवक यहां पर पहुंचा था।

जोधपुर के वैष्णनगर का रहने वाला एक युवक आत्महत्या करने पहुचा उसे पानी में उतरते ही वहां मौजूद गोताखोर अशोक सिंह भरत चौधरी, रामू चौधरी हैड कांस्टेबल फेली राम मीणा व आरएसी के जवान ने पकड़ कर बचा लिया।

इसी तरह सुबह चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक भी अपनी जान देने के लिए तखतसागर पहुंच गया। अपनी एक्टिवा खड़ी कर वह इधर-उधर घूमते हुए पानी में उतरने का मौका तलाशने लगा। इस बीच गोताखोर दाऊ लाल मालवीय, भरत चौधरी, अशोक सिंह, रामू चौधरी और पुलिस राजीव गांधी थाना के हेड कॉन्स्टेबल फेली राम मीणा, सुरेश सुरेश व राजेंद्र ने उसे रोक लिया।

पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी घरेलू परेशानियों से पूरी तरह से थक चुका है। ऐसे में जान देने के लिए यहां पहुंचा। दोनों को समझाइश कर परिजन को बुलाया गया। बाद में उनके साथ भेज दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews