Doordrishti News Logo

कत्तिनों प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ

जोधपुर, राज्य सरकार द्वारा खादी कार्य के प्रति बुनकरों व कत्तिनों में जागरूकता लाने के लिए प्रदेश स्तर पर कत्तिनों एवं खादी बुनकरों को खादी कार्य एवं अम्बर चरखा कताई प्रशिक्षण दिये जाने के लिए  सम्पुर्ण प्रदेश में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मरूधर विकास मण्डल, खिंचन फलोदी जिला जोधपुर में पंजीकृत कत्तिनों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ गुरूवार को महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र फलोदी डा. अंजुला आसदेव द्वारा किया गया।

सम्भाग अधिकारी खादी बोर्ड मुकेश कल्ला द्वारा बताया गया की राज्य सरकार की मंशानुरूप प्रदेश के समस्त सम्भागों में इस के लिए प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जा रहे हैं। जिसमें लगभग 5000 कत्तिन को प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं संभाग अधिकारी द्वारा खिंचन ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सर्जन योजना की जानकारी दी गई। जिसमें इच्छुक आवेदक ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। संभाग की समस्त योजनानुसार पात्र खादी संस्थाएं अपने अप्रशिक्षित इच्छुक पंजीकृत कत्तवारीयों को के समुह में अम्बर चरखों के माध्यम से उन्नत तकनीक का कत्ताई प्रशिक्षण के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं। कत्तवारियों को योजनानुसार 300 रूपये प्रति कत्तिनों को प्रतिदिवस मानदेय दिया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: