Doordrishti News Logo

जोधपुर, महामारी के दौर में कला को जीवित रखने के प्रयास के अन्तर्गत मयूर नाट्य संस्था के बैनर तले 14 जनवरी को सायं 6 बजे महाकवि जयशंकर प्रसाद कृत महाकाव्य ’कामायनी’ पर आधारित रमेश बोहरा रचित नाटक का प्रदर्शन वर्चुअल रूप में डॉ. एसपी रंगा के निर्देशन में ऑनलाइन किया जाएगा। संस्था के सचिव सईद ख़ान ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामप्रसाद दाधीच की प्रेरणा से तैयार चिन्ता से आनन्द तक की या़त्रा के इस प्रदर्शन में वरिष्ठ रंग निर्देशक डॉ. रंगा जयपुर से जूम एप पर सीधे जुडक़र स्थानीय कलाकारों के साथ पहली मर्तबा वर्चुअल स्तर पर नाट्य प्रदर्शन करेंगे जिसमें मज़ाहिर सुलतान ज़ई, डॉ. हितेन्द्र गोयल, डॉ. नीतू परिहार, नेहा रांकावत तथा हर्षवर्धिनी गोयल बतौर कलाकार भाग लेंगे।

Related posts: