जोधपुर, दान पुण्य का प्रतीक पर्व मकर संक्रांति का पर्व गुरूवार को उल्लस व श्रद्धानुसार मनाया जाएगा। सूर्यदेव का मकर राशि में भ्रमण के साथ ही वे उत्तरायण होंगे। इससे दिन में भी बढ़ोत्तरी होगी। लोग अपनी इच्छानुसार दान पुण्य करेंगे और पवित्र जलाशयों में स्नान आदि करेंगे। देश भर में इस पुण्य का लाभ उठाया जाएगा। जोधपुर शहर में भी मकर संक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह है। मंदिरों के बाहर मांगने वालों का हुजूूम उमड़ेगा तो दूसरी तरफ मांगने वाले घरों तक भी दस्तक देंगे। सूर्यदेव के उत्तरायण होने के साथ ही दिन के समय में भी बढ़ोत्तरी होने लगेगी। इसे ऋतु परिवर्तन भी होगा। पौष माह का आधा काल बीत गया है। बुधवार से शुक्ल पक्ष आरंभ हुआ है। पौष माह में सर्दी का असर कम होने का असर राजस्थान की पंरपंरा में माना जाता है। तिल के व्यंजनों का पर्व मकर संक्रांति को लेकर लोगों में उत्साह है। गुरूवार से मळमास समाप्त हो जाएगा और शुभ कार्य किए जा सकेंगे।

बाजारों में तिल व्यंजनों की खरीद जोरों पर
मकर संक्रांति पर तिल के व्यंजन खाने की परम्परा के चलते इन दिनों बाजार में तिल के लड्डू के साथ तिल पट्टी, गजक, तिल की सेळी आदि की मांग बढ़ गई है। इधर महिलाओं ने मकर संक्रांति पर दान कर पुण्य कमाने के लिए तेरुंडे की खरीदारी शुरू की है। इस कारण बाजार में काफी रौनक देखी जा सकती है।