त्योहार के मद्देनजर कालिका व आर्ट टीम ने किया रूट मार्च
जोधपर(दूरदृष्टीन्यूज),त्योहार के मद्देनजर कालिका व आर्ट टीम ने किया रूट मार्च।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशानुसार अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए शनिवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट तथा एंटी रोमियो स्कॉड (आर्ट) 1090 द्वारा रूट मार्च किया गया।
डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध अनुसंधान सेल) सुनील के.पंवार के नेतृत्व में यह रूट मार्च निकाला गया। उप निरीक्षक प्रेमनाथ द्वारा इस अभियान के संबंध में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट तथा एंटी रोमियो स्कॉड (आर्ट) 1090 को ब्रीफ कर जालोरी गेट चौराहा से रवाना किया गया।
कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में मचाया उत्पात फास्ट फूड का ठेला पलटा
रूट मार्च जालोरी गेट चौराहा से शुरू होकर गोल बिल्डिंग,सरदारपुरा बाजार से गुजरता हुआ जलजोग चौराहा,बारहवीं रोड चौराहा,बॉम्बे मोटर्स चौराहा,आखलिया चौराहा, अरोड़ा नमकीन प्रताप नगर से यू टर्न लेकर वापिस आखलिया चौराहा से चीरघर,कमला नेहरू हॉस्पिटल, शास्त्री नगर थाना,अशोक उद्यान, डीपीएस सर्कल से लेफ्ट टर्न लेकर, सांगरिया पुलिया से एम्स चौराहा, अमृता देवी उद्यान,झालामंड सर्कल से यू टर्न लेकर वापिस भेरूजी चौराहा से रोटरी चौराहा, रेलवे स्टेशन,जालोरी गेट चौराहा पहुंच कर संपन्न हुआ।