Train

काचीगुडा-भगत की कोठी प्रतिदिन ट्रेन का संचालन

जोधपुर(डीडीन्यूज),काचीगुडा-भगत की कोठी प्रतिदिन ट्रेन का संचालन। रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के लिए काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा प्रतिदिन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ट्रेन की उद्घाटन गाडी संख्या 07615/ 07616, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से शनिवार 19 जुलाई को एवं भगत की कोठी से सोमवार 21जुलाई को संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 07615, काचीगुडा-भगत की कोठी (जोधपुर)उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 19 जुलाई शनिवार को काचीगुडा से 17.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 11.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 07616,भगत की कोठी (जोधपुर)- काचीगुडा उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई सोमवार को भगत की कोठी से 22.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 15.40 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में निज़ामाबाद,नांदेड, पूर्ना,हिंगोली,वाशिम,अकोला, मलकापुर,खण्डवा,ईटारसी, नर्मदापुरम,रानी कमलापति,संत हिरदाराम नगर,सैहोर,मक्षी,उज्जैन (वाया भतेहाबाद चन्द्रावतीगंज), रतलाम,जावरा,मंदसौर,नीमच, चित्तौडगढ,भीलवाडा,बिजयनगर, नसीराबाद,अजमेर,ब्यावर,सोजत रोड,मारवाड व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी,4 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी,1 गार्ड डिब्बा व 1 पॉवरकार डिब्बो सहित कुल 12 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन नियमित गाडी संख्या17605/17606,काचीगुडा- भगत की कोठी(जोधपुर)-काचीगुडा प्रतिदिन रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।

अंगदान महादान पर उम्मेद अस्पताल में कार्यशाला आयोजित

गाडी संख्या 17605, काचीगुडा- भगत की कोठी (जोधपुर) प्रतिदिन रेलसेवा 20 जुलाई से काचीगुडा से प्रतिदिन 23.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 20.00 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 17606,भगत की कोठी (जोधपुर)-काचीगुडा प्रतिदिन ट्रेन 22 जुलाई से भगत की कोठी से प्रतिदिन 22.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 15.40 बजे काचीगुडा पहुॅचेगी।यह ट्रेन मार्ग में निज़ामाबाद,नांदेड,पूर्ना,हिंगोली, वाशिम,अकोला,मलकापुर,खण्डवा, ईटारसी,नर्मदापुरम,रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर,सैहोर,मक्षी, उज्जैन(वाया भतेहाबाद चन्द्रावतीगंज),रतलाम,जावरा, मंदसौर,नीमच,चित्तौडगढ,भीलवाडा, बिजयनगर,नसीराबाद,अजमेर, ब्यावर,सोजत रोड,मारवाड व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस नियमित ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 7 थर्ड एसी,7 द्वितीय शयनयान,4 साधारण श्रेणी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।