जोधपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रहे प्रताप कृष्ण लोहरा को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुशंसा पर राजस्थान का लोकायुक्त नियुक्त किया है। जस्टिस पीके लोहरा को लोकायुक्त नियुक्त किए जाने के बाद उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। राजस्थान उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों से लेकर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और समाज सेवियों से लेकर समाज के प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
परिवार और समाज के लोगों ने भी घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी हैं। पीके लोहरा ने नियुक्ति के बाद विश्वास व्यक्त किया कि जिस ईमानदारी और निष्ठा से न्यायपालिका में अपनी सेवाएं दी हैं उसी तरह इस दूसरे दायित्व को भी निभा कर कोशिश करेंगे कि इस दायित्व के साथ भी पूरी तरह से इंसाफ किया जा सके। उन्होंने बताया कि उनके नाना स्टेट के जमाने में न्यायाधीश थे उसी के बाद से इस क्षेत्र में उनसे ही आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलती रही। उसी का नतीजा है कि हर व्यक्ति को न्याय की सुलभता से सेवा करने को ततपर रहते हैं।