न्यायाधीश विश्नोई ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

जोधपुर,राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जोधपुर सूचना केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी का रविवार को जिला एवं सेशन जज(सुमेरपुर) गणपतलाल विश्नोई ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी(विधि)शमीम मोहम्मद खान एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

ये भी पढ़ें- दो दिवसीय 36 वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक एवं लेखाधिकारी- प्रथम महावीरचन्द लोढ़ा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराया तथा विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार साहित्य एवं जिलास्तर पर प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews