नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
- स्काउट्स एवं गाइड्स मन रहा पर्यवरण पखवाड़ा
- पर्यावरण पखवाड़ा के तहत पांच जून तक चलेंगे जनजागरूकता कार्यक्रम
जोधपुर(डीडीन्यूज),नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण के प्रति किया जागरूक। विश्व पर्यावरण दिवस- 2025 के उपलक्ष्य में जोधपुर रेल मंडल के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से मनाए जा रहे पर्यवरण पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को पाली रेलवे स्टेशन पर रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा जिसके तहत स्काउट्स और गाइड्स ने रैली व नाटक के माध्यम से लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने और स्वच्छता अपनाने का भी आह्वान किया। कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के कारण होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों की जानकारी भी आम यात्रियों को दी।
जोधपुर में आकार लेने लगा प्रदेश का पहला वंदे भारत कोच मेंटेनेंस डिपो
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला आयुक्त,भारत स्काउट्स एवं गाइड्स,अभिषेक गांधी ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व और उनके निर्देशानुसार पर्यावरण पखवाड़ा 5 जून तक चलेगा। इस दौरान जोधपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत जोधपुर मंडल के जोधपुर,पाली मारवाड़,पीपाड़ रोड और डेगाना रेलवे स्टेशनों को कार्यक्रम स्थलों के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां स्काउट्स और गाइड्स द्वारा स्वच्छता रैली,नुक्कड़ नाटक और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।