जेपीसी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
– लंबित भूखंड आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने की रखी मांग
जोधपुर,जोधपुर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से औपचारिक मुलाकात की और पत्रकार हितों से जुड़ी विभिन्न मांगों के संबंध में उनको मांग पत्र सौंपा। सीएम अशोक गहलोत ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। जेपीसी अध्यक्ष अजय अस्थाना के नेतृत्व में जेपीसी की कार्यकारिणी ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को जेपीसी की ओर से तीन प्रमुख मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा, जिनमे 2013 में पत्रकारों के लिए लॉटरी प्रक्रिया होने के बाद लंबित पड़ी आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और इन सभी भूखंडों को पुरानी दरों पर ही देने की मांग रखी। इस लॉटरी से वंचित रहे पत्रकारों के लिए भी भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आग्रह किया।
यह भी पढ़िए- मुख्यमंत्री नहीं जनता का प्रथम सेवक हूं-गहलोत
जेपीसी की ओर से जोधपुर के पत्रकारों के लिए प्रेस भवन उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पत्रकारों हितों के लिए सरकार पूरी तरह से सकारात्मक है। उन्होंने विशेषाधिकारी महिपाल भारद्वाज को इन माँगों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पत्रकार हितों के लिए जो भी कार्य किए जा सकते हैं उसके लिए संगठन से चर्चा कर उस दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा,सचिव शिव प्रकाश पुरोहित,कोषाध्यक्ष मधु बनर्जी,कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी कांत पुरोहित छेनू ,श्रेयांश भंसाली, रमेश सारस्वत,भवानी सिंह गहलोत, जितेंद्र डूडी और मुकुल परिहार मौजूद थे।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews