मैरिज गार्डन के समीप कबाड़ गोदाम मेें लगी भीषण आग
जोधपुर,मैरिज गार्डन के समीप कबाड़ गोदाम मेें लगी भीषण आग।
शहर के निकट मंडोर रोड रामसागर चौराहा कीर्तिनगर इलाके में गुरुवार की रात को एक कार के कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। पास में ही मैरिज गार्डन है। गनीमत रही कि आग मैरिज गार्डन तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता था। रात तक नागौरी गेट और मंडोर से पहुंची दमकलों ने इस पर काबू कर लिया। आग लगने का कारण संभवत: पटाखे की चिंगारी माना जा रहा है। जो बारात के समय फोड़े जा रहे थे।
इसे भी पढ़िए- जिले में 80 मतदान केन्द्रों का प्रबंध महिलाओं के पास
जानकारी के अनुसार मंडोर रोड स्थित रामसागर चौराहा कीर्तिनगर इलाके में एक मैरिज गार्डन के पास में कारों के कबाड़ गोदाम आग लगी। रात साढ़े नौ बजे के आसपास यह आग लगी थी। सूचना पर मंडोर और नागौरी गेट से दमकलें वहां पहुंची। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया पटाखों से निकलीं चिंगारी माना जा रहा है। बताया गया कि पास में की मैरिज गार्डन में बारात आने के समय आतिशबाजी की गई,संभवत: उसकी चिंगारी से यह आग लगी है। फिलहाल आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews