जोधपुर: कीचन में काम करते फ्रीज से लगा करंट,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कीचन में काम करते फ्रीज से लगा करंट, मौत। शहर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र सरदार क्लब में एक युवक को कीचन में काम करते वक्त फ्रीज से करंट लग गया। उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में एयरपोर्ट थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के गुमानपुरा पन्ने सिंह नगर निवासी जोगसिंह पुत्र सगत सिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई शंभूसिंह यहां एयरपोर्ट स्थित सरदार क्लब में जवाहर कॉलोनी में रहकर कार्य करता था। वह कीचन में काम कर रहा था तब उसे फ्रीज से करंट लगा गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
जोधपुर: निजी अस्पताल के पीछे गली में कार से बैग चोरी
विषाक्त पदार्थ से मौत
लूणी थाना क्षेत्र में करनीयाली गांव निवासी घनश्याम पुत्र गोपाराम ने 13 जून को भूलवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 10-12 दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष अब उसकी मौत हो गई। लूणी पुलिस ने उसके पिता गोपाराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।
किराणा दुकान से बालश्रमिक मुक्त
मानव तस्करी विरोधी यूनिट की जिला पूर्व प्रभारी सुमन कुमारी ने घंटाघर स्थित सन्नी किराणा स्टोर पर रेड दी। जहां से एक नाबालिग को बालश्रम से मुक्त करवाया। सन्नी किराणा स्टोर के संचालक सन्नी शोभनानी के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।