जोधपुर: आफरी में क्षरित शुष्क भूमि का पुनर्वनीकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर: आफरी में क्षरित शुष्कभूमि का पुनर्वनीकरण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू। शुष्क वन अनुसंधान संस्थान,(आफरी) जोधपुर द्वारा वन विज्ञान केन्द्र, बीकानेर के अंतर्गत “क्षरित शुष्क भूमि का पुनर्वनीकरण” विषय पर वन विभाग,राजस्थान के क्षेत्र पदाधिकारियों एवं किसानो के लिए तीन दिवसीय (24-26 जून तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरके जैन, संभागीय मुख्य वन संरक्षक,जोधपुर थे। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को वानिकी एवं पर्यावरण क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण बताते हुए प्राप्त तकनीकी जानकारी को अधिकाधिक कार्यक्षेत्र में उपयोग का आह्वान किया।
मानसून अवधि में सुरक्षित रेल संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित
आफरी,निदेशक डॉ.तरुण कान्त ने अपने स्वागत उद्बोधन में विषय की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि स्थानीय प्रजातियों के अधिकाधिक उपयोग से पुनर्वनीकरण संभव होना बताया। डॉ संगीता सिंह,समूह समन्वक (शोध) द्वारा वन विज्ञान केन्द्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिचय दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में डॉ.जी सिंह,सेवानिवृत वैज्ञानिक जी,आफरी,भावना शर्मा,वैज्ञानिक ई,डॉ.संगीता सिंह,वैज्ञानिक-एफ एवं डॉ.बिलास सिंह,सीटीओ विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए गये। कार्यक्रम में रमेश बिश्नोई,भावसे,प्रभागाध्यक्ष विस्तार,विकास अरोडा,प्रभागाध्यक्ष, एसएफएम,डॉ शिवानी भटनागर, प्रभागाध्यक्षा,वन संरक्षण प्रभाग एवं डॉ.देशा मीणा,प्रभागाध्यक्षा,जीटी आई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कुसुम परिहार,एसीटीओ ने किया।