Doordrishti News Logo

जोधपुर से वन्दे भारत ट्रेन 7 जुलाई से चलेगी!

-भगत की कोठी-साबरमती वन्देभारत के संचालन की तैयारी में जुटा रेलवे

-अहमदाबाद पहुंचने व रवाना होने वाली 11अन्य ट्रेनों का समय बदला

जोधपुर,जोधपुर से वन्दे भारत ट्रेन 7 जुलाई से चलेगी! सब कुछ ठीक रहा तो जल्दी ही जोधपुर को वंदे भारत ट्रेन मिलने की आशा की जा रही है। वन्देभारत ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आशा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर एक कार्यक्रम में तीन वंदेभारत ट्रेनों को हरि झंडी झंडी दिखा सकते हैं,जिसमें एक वन्देभारत ट्रेन भगत की कोठी से साबरमती की भी शामिल होगी। वन्देभारत ट्रेन के लिए रेलवे की तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वंदे भारत के संचालन के लिहाज से अहमदाबाद पहुंचने व रवाना होने वाली 11 ट्रेनों का समय परिवर्तन किया गया है। इनमें से अधिकांश ट्रेनों का समय सात जुलाई से बदलेगा। पश्चिम रेलवे ने भी यही बात कही थी कि वंदे भारत के लिए कुछ ट्रेनों का टाइम बदलना होगा।

पढ़ें पूरी खबर- ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से जोधपुर वासियों को मिलेगी भारी ट्रैफिक से राहत-मुख्यमंत्री

प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार भगत की कोठी से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होकर 10:04 पालनपुर होते हुए दोपहर 12:05 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में साबरमती से अपराह्न 4:45 बजे चलकर रात 10:45 बजे भगत की कोठी आएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में चलने वाली यह दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस होगी। अभी अजमेर से दिल्ली कैंट के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है। भगत की कोठी व साबरमती के बीच 446 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन औसत 74 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 6 घंटे में तय करेगी। उम्मीद की जा रही है कि दो-तीन दिन में इसका रैक जोधपुर भेज ट्रॉयल किया जाएगा।

यह भी पढ़िए- पत्रकारों व उनके परिजन के लिए निःशुल्क ज्योतिष परामर्श रविवार को

इन ट्रेनों के अहमदाबाद के समय में किया बदलाव
1- गाड़ी संख्या 20824,अजमेर-पुरी 11जुलाई से 03.00 बजे अहमदाबाद आगमन व 03.10 बजे प्रस्थान करेगी।

2-गाड़ी संख्या 12990,अजमेर-दादर 07 जुलाई से अहमदाबाद 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

3-गाड़ी संख्या12489, बीकानेर- दादर ट्रेन 08 जुलाई से अहमदाबाद 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

4– गाड़ी संख्या 20484,भगत की कोठी-दादर ट्रेन 07 जुलाई से अहमदाबाद स्टेशन पर 04.20 बजे आगमन व 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

5-गाड़ी संख्या 22738, हिसार- सिकन्दराबाद 07 जुलाई से अहमदाबाद 07.50 बजे आगमन व 08 बजे प्रस्थान करेगी।

6-गाड़ी संख्या 22916,हिसार-बान्द्रा 11जुलाई से अहमदाबाद 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

7-गाड़ी संख्या 17624, श्रीगंगानगर- नान्देड़ 08 जुलाई से अहमदाबाद 07.50 बजे आगमन व 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।

8– गाड़ी संख्या 14707, बीकानेर- दादर 06 जुलाई से अहमदाबाद 22.50 बजे आगमन व 23.05 बजे प्रस्थान करेगी।

9– गाड़ी संख्या 12215,दिल्ली सराय – बान्द्रा 06 जुलाई से अहमदाबाद 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।

10– गाड़ी संख्या 22452, चंडीगढ- बान्द्रा 09 जुलाई से अहमदाबाद 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।

11– गाड़ी संख्या 20944, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस 07 जुलाई से अहमदाबाद 00.30 बजे आगमन व 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews