जोधपुर: व्यास मेडिकल कॉलेज में होगा राज्यस्तरीय कांफ्रेंस
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: व्यास मेडिकल कॉलेज में होगा राज्य स्तरीय कांफ्रेंस। राजस्थान अकैडमी ऑफ़ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉसिकोलॉजी की तीसरी राज्य स्तरीय कांफ्रेंस RAJFMTCON 2025 इस वर्ष जोधपुर के व्यास मेडिकल कॉलेज एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी। इस कांफ्रेंस की विवरणिका (brochure) का शनिवार को विमोचन किया गया।
विवरणिका का विमोचन व्यास इंस्टिट्यूट के चेयरमैन मनीष व्यास और वाइस चेयरपर्सन आशा व्यास ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष और कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ.पीसी व्यास,सचिव डॉ.दीपाली और कोषाध्यक्ष डॉ.अनुराग गुप्ता भी उपस्थित थे।
डॉ.पीसी व्यास ने बताया कि इस कांफ्रेंस का उद्देश्य फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉसिकोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध और विकास पर चर्चा करना है। यह आयोजन राज्य भर के विशेषज्ञों, चिकित्सकों और छात्रों को एक मंच पर लाएगा,जिससे ज्ञान का आदान- प्रदान हो सके और इस क्षेत्र को और मजबूती मिल सके।
जोधपुर:घर मिला तो लौट आई मुस्कान
विवरणिका के विमोचन के साथ ही, व्यास मेडिकल कॉलेज में कांफ्रेंस में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत की तैयारियाँ भी ज़ोर शोर से शुरू कर दी गई हैं। आयोजकों का कहना है कि जोधपुर में होने वाली यह कांफ्रेंस न केवल ज्ञानवर्धक होगी,बल्कि सभी प्रतिभागियों के लिए एक यादगार अनुभव भी साबित होगी। इस आयोजन से जोधपुर के मेडिकल समुदाय में उत्साह का माहौल है और सभी को इस कांफ्रेंस का बेसब्री से इंतजार है।
