Doordrishti News Logo

जोधपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

अनुवाद प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

जोधपुर,जोधपुर रेल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न। राजभाषा हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने के संकल्प और पारितोषिक वितरण के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक सोमवार को यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई।

इसे भी पढ़ें – शालीमार एक्सप्रेस 2 से 10 जनवरी तक रद्द

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने कर्मिकों के राजभाषा हिंदी के उचित प्रसार-प्रसार के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और अपना रोजमर्रा का हिंदी में ही करते हुए इस हेतु अपने साथी कर्मिकों को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। बैठक में कार्यसूची के मदों पर विस्तृत चर्चा की गई।

सिंह ने इस अवसर पर अनुवाद प्रतियोगिता के विजेता विवेक शील, निंबाराम,सुरेंद्र गुरु,राकेश सारण, भारती मीना,मोहित जोशी व मान सिंह राठौड़ को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।अंत में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन वरिष्ठ अनुवादक श्रवण कुमार मीणा ने किया।

Related posts: