जोधपुर: निजी स्कूल संचालक अध्यापिका के साथ पकड़ा गया आपत्तिजनक हालत में
- शिक्षा के मंदिर बन रहे रगरैलियां के अड्डे
- शिक्षिका के पति और भाई पहुंचे स्कूल
- मारपीट हुई
- शिक्षिका ने दी पति व भाई के खिलाफ रिपोर्ट
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: निजी स्कूल संचालक अध्यापिका के साथ पकड़ा गया आपत्तिजनक हालत में। कमिश्ररेट के जिला पश्चिम की एक निजी स्कूल के संचालक और वहां पढ़ाने वाली शिक्षिका आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। मौके पर पहुंची शिक्षिका के पति और भाई ने मिलकर स्कूल संचालक की पिटाई कर डाली।
घटना मंगलवार की शाम की है और घटना का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल संचालक और शिक्षिका का पति व भाई उसके साथ मारपीट कर रहे है। इधर घटना को लेकर शिक्षिका खुद संचालक के पक्ष में उतर आई और अपने पति और भाई के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी।
पुलिस ने शिक्षिका के भाई और पति को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है। स्कूल संचालक ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। कमिश्नरेट की जिला पश्चिम में एक निजी स्कूल आई है। मंगलवार की शाम को स्कूल में काफी हंगामा हुआ। पता लगा कि स्कूल संचालक और शिक्षिका आपत्तिजनक स्थिति में थे।
जोधपुर: जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार
शिक्षिका का पति और भाई ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया था। स्कूल संचालक भी अर्धनग्न हालत में देखा गया। उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार स्कूल संचालक ने कार्रवाई से मना कर दिया,मगर शिक्षिका ने अपने पति और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दी है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के भाई और पति को शांतिभंग में पकड़ लिया।