जोधपुर: खुला जेल मण्डोर में हुआ पौधारोपण
बंदियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: खुला जेल मण्डोर में हुआ पौधारोपण।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार खुला बंदी शिविर (Open Jail),मण्डोर में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर एवं समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान,जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सत्र न्यायाधीश),जोधपुर महानगर अजय शर्मा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत अश्वगंधा,नीम गिलोय,सहजन,केला,तुलसी,नीम आदि औषधीय,फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण बंदी आवासों के निकट किया गया। अजय शर्मा ने अपने कर-कमलों से पौधारोपण करते हुए उपस्थित बंदियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और उन्हें इन पौधों की नियमित देखरेख की जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।
25 जुलाई से शुरू होगी रामायण यात्रा
राकेश रामावत,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी को हरा-भरा बनाना एवं बंदियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में दिलीप चौधरी (मोबाइल मजिस्ट्रेट),प्रदीप लखावत (अधीक्षक,केंद्रीय कारागृह जोधपुर), विकास कुमार (उप-अधीक्षक, जेल),कविता विश्नोई (जेलर), कपिल अरोड़ा (अध्यक्ष,समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान),विजयलक्ष्मी अरोड़ा,पप्पाराम विश्नोई सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रत्येक निरुद्ध बंदी द्वारा भी एक-एक पौधा रोपा गया, जिससे कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बन सका।