जोधपुर: रेलवे ट्रैक पर मृत मिला खानाबदोश,नहीं हुई पहचान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रेलवे ट्रैक पर मृत मिला खानाबदोश,नहीं हुई पहचान।शहर के पुराना हाईकोर्ट रोड टाउन हॉल के सामने रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला। उसकी पांच दिन बाद भी पहचान नहीं हो पाई। मृतक खाना बदोश बताया जाता है। शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जोधपुर: विवाद के चलते जानलेवा हमला,अपहरण का प्रयास
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि 26 जुलाई को टाउन हॉल के सामने रेलवे ट्रेक के पास में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिस पर उसे बाद में एमजीएच की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया गया। मगर उसकी आज पांचवें दिन भी पहचान नहीं हो पाई। मामले को लेकर थाने के हैडकांस्टेबल प्रकाश चंद्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।