Doordrishti News Logo

जोधपुर: बिना गलती किसी भी वाहन को नहीं रुकवाएंगे

  • यातायात पुलिस को निर्देश
  • यातायात पुलिसकर्मी एक साथ एकत्र होकर खड़े नहीं रहें
  • अलग अलग पाइंट पर रहें

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बिना गलती किसी भी वाहन को नहीं रुकवाएंगे। पुलिस आयुक्तालय में यातायात व्यवस्था को सुगम और दुरूस्त बनाने के लिए यातायात पुलिस उपायुक्त की तरफ से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात निरीक्षक खुद पाइंट पर बने रहेंगे।

पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि यातायात शाखा में पदस्थापित समस्त निरीक्षक पुलिस एवं यातायात व्यवस्था में नियोजित अनुसंधान अधिकारियों एवं कार्मिकों को उनकी ड्यूटी के प्रति कार्य विभाजन सम्वन्ध में बार-बार निर्देश दिये जाने के उपरान्त भी यातायात ड्यूटी स्थल पर नियोजित अनुसंधान अधिकारी/कार्मिक/गृहरक्षा समादेष्टा सदस्य दृश्यमान स्थान पर खड़े रहने के बजाय एक साथ एक जगह खड़े दिखाई देते हैं तथा यातायात अनुसंधान अधिकारी को आवंटित ई-चालान मशीन को अधीनस्थ कार्मिक/गृहरक्षा समादेष्टा सदस्य द्वारा उपयोग में लिये जाने का भी संज्ञान में आया है। यातयात कर्मी ड्यूटी समय से पूर्व एवं ड्यूटी समय पश्चात भी ड्यूटी पाइन्टों पर बावर्दी खड़े रहते हैं जो अनुचित है।

यह दिशा निर्देश जारी किए गए 
-समस्त निरीक्षक पुलिस एवं अनुसंधान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यातायात पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य आयुक्तालय जोधपुर में यातायात सुगम व सुचारू चलता रहे होना चाहिए। अनावश्यक बिना गलती किसी भी वाहन को नहीं रुकवाएंगे।

-यातायात निरीक्षक यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में नियोजित यातायात पुलिस जाब्ते की उपस्थिति लेते समय उनके साफ-सुथरी वर्दी एवं टर्न आउट को अच्छे से चैक करेंगे एवं उपस्थिति के समय अगर किसी अनुसंधान अधिकारी/कार्मिक का टर्न आउट एवं कार्मिक उपस्थित नहीं है तो इसकी रपट रोजनामचा आम में उसी समय अंकित करवाएंगे।

-निरीक्षक एवं अनुसंधान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके ड्यूटी पॉइन्ट पर ड्यूटी के लिए उपलब्ध जाब्ते एक साथ खड़ा न रहकर दृश्यमान स्थान पर अलग-अलग रोड पर खड़े होकर यातायात को सुगम व सुचारू रखना सुनिश्चित करेंगे।

-यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आवंटित ई-चालान डिवाइस मशीन/चालान डायरी से स्वयं चालान करेंगे। वह अपने साथ तैनात होमगार्ड कर्मियों को ई-चालान डिवाईस चालान डायरी चालान करने के लिए सुपुर्द नहीं करेंगे,यथासम्भव आवश्यक होने पर अनुसंधान अधिकारी अपने साथ तैनात यातायात कार्मिक को अपने साथ रखते हुए अपनी उपस्थिति में ही चालान कार्रवाई करेंगे।

जोधपुर: रेल मंडल का नवाचार, प्रतिमाह पुरस्कृत होंगे कर्मचारी

-यातायात दबाव समय (प्रात: 09.30 से 11.30 बजे तक एवं शाम को 6 से 9 बजे तक) के समय स्वयं यातायात दबाव वाले स्थानों (पावटा चौराहा,आखलिया चौराहा, 5वीं रोड,प्रतापनगर,पाल रोड़, फूलेराव पार्क) पर उपस्थित रहकर यातायात दबाव को सुगम व सरल बनाना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025