जोधपुर-मऊ वीकली स्पेशल ट्रेन रविवार से
- जयपुर,कानपुर व अयोध्या धाम के रास्ते होगी संचालित
- दो जुलाई तक करेगी कुल 11 ट्रिप
जोधपुर,जोधपुर-मऊ वीकली स्पेशल ट्रेन रविवार से। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे रविवार से जोधपुर-मऊ के बीच साप्ताहिक ट्रेन प्रारंभ कर रहा है। कुल 11 फेरों के लिए संचालित की जा रही इस ट्रेन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिनको नियमित ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें – भाजपा धर्म और श्रीराम के नाम पर चुनाव जीतने में जुटी-जयराम रमेश
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधा के लिए ट्रेन 04815/04816,जोधपुर-मऊ-जोधपुर समर स्पेशल वीकली ट्रेन का रविवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ट्रेन 04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 21 अप्रेल से 30 जून तक (11 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक रविवार को सायं 5.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते अगले दिन सोमवार को रात्रि 11.20 बजे मऊ पहुंच जाएगी।
वापसी में ट्रेन 04816,मऊ-जोधपुर स्पेशल 23 अप्रेल से 2 जुलाई तक (11 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार सुबह 4 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बुधवार सुबह 8.55 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवागमन में पीपाड़ रोड,गोटन,मेड़ता रोड,रेन,डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी,फुलेरा, जयपुर,गांधीनगर जयपुर,बांदीकुई, भरतपुर,मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज,कानपुर सेंट्रल,लखनऊ,अयोध्या,शाहगंज,खोरासन रोड,आजमगढ़ व मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 2 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी 10 स्लीपर,2 जनरल व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 कोच होंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews