जोधपुर: समन्वय धाम में श्रीहनुमंत कथा का शुभारंभ

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: समन्वय धाम में श्रीहनुमंत कथा का शुभारंभ। कमला नेहरू नगर स्थित भारत समन्वय धाम में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय तीन दिवसीय श्रीहनुमंत कथा का शुभारंभ बुधवार को विधिवत हुआ।

यह आयोजन समन्वय परिवार द्वारा पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि द्वारा स्थापित आश्रम परिसर एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। समन्वय परिवार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ सांखला ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या के कोषाध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि,मथुरा के उपाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरि कथा वाचन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी ओजस्वी शैली में श्रीहनुमान जी के जीवन,भक्ति,सेवा व पराक्रम से परिपूर्ण चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया।

कथा के प्रथम दिन उन्होंने भगवान श्रीराम द्वारा वनवास काल में अगस्त्य ऋषि से किए गए संवाद के माध्यम से हनुमानजी के विराट व्यक्तित्व और उनके अद्भुत भक्ति पूर्ण गुणों का सुंदर वर्णन किया।भगवान श्रीराम द्वारा वनवास काल में अगस्त्य ऋषि से की गई जिज्ञासा को आधार बनाकर,हनुमानजी के अद्भुत व्यक्तित्व,सेवा,पराक्रम और भक्ति के भावों को ओजपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया।आचार्य गोविंद देव गिरि ने वर्णन करते हुए कहा कि श्री हनुमानजी न केवल सेवा के प्रतीक हैं,बल्कि वे धर्म,समर्पण और शक्ति का जीवंत स्वरूप भी हैं।

जोधपुर: कायलाना झील क्षेत्र के सौंदर्यीकरण पर कार्यशाला

इससे पहले मुख्य यजमान सत्यनारायण शर्मा एवं शोभा शर्मा सहित समन्वय परिवार के सदस्यों ने व्यासपीठ का पूजन किया। कथा का दीप प्रज्वलन मेयर कुंती देवड़ा व कथा के मुख्य यजमान सत्यनारायण शर्मा और समन्वय सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया। महापौर कुंती देवड़ा और समन्वय परिवार के सदस्यों ने कथावाचक का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढा कर अभिनंदन किया।

सांखला ने बताया कि 7 अगस्त को कथा का समय: सायं 4 से 7 बजे तक रहेगा तथा 8 अगस्त को कथा का अंतिम दिवस होगा,जिसका आयोजन प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस आध्यात्मिक आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और वातावरण जय श्रीराम और बजरंगबली की जय के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने और कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।