जोधपुर: बगैर तलाक के दूसरे से रचाया निकाह पति पहुंचा पुलिस की शरण में
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बगैर तलाक के दूसरे से रचाया निकाह पति पहुंचा पुलिस की शरण में। शहर के एक युवक की पत्नी ने तलाक दिए बगैर किसी अन्य से निकाह कर लिया। अब उसने पत्नी सहित कुछ लोगों को नामजद करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
जोधपुर: विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी
विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के दासानिया हाल तनावड़ा रेलवे क्रॉसिंग के पास रहने वाले एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसकी पत्नी 6 अप्रेल को घर से जाने के बाद किसी अन्य से निकाह कर लिया। उसे तलाक दिए बगैर यह निकाह किया और धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर महिला सहित उसके पिता और अकबर,मुख्तयार,रजाक खां,गुलाम मुस्तफा आदि नामजद कर जांच आरंभ की है।
