partial-change-in-timings-of-7-trains-at-ahmedabad-station

जोधपुर-हिसार ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी

जोधपुर,जोधपुर-हिसार ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। बीकानेर मण्डल के हिसार-सादुलपुर रेलखण्ड पर सिवानी स्टेशन पर नॉन इण्टर लॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- जेकेके में 6 दिवसीय मंच पार्श्व कार्यशाला का शुभारम्भ

1.गाड़ी संख्या 14891,जोधपुर- हिसार रेलसेवा जो 19 से 22 जुलाई तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन सादुलपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन सादुलपुर- हिसार स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

2.गाड़ी संख्या 14892, हिसार- जोधपुर ट्रेन 20 से 23 जुलाई तक हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह ट्रेन हिसार-सादुलपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews