जोधपुर: गेटकीपर की संदिग्ध हालात मेें मौत पिता ने जताई हत्या की आशंका
- कुड़ी थाने पर हंगामा
- शव को कंपनी के डीप फ्रीज में रखा
- पुलिस जुटी जांच में
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: गेटकीपर की संदिग्ध हालात मेें मौत पिता ने जताई हत्या की आशंका।शहर के निकट झालामंड स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करने वाले गेट कीपर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। कंपनी प्रबंधन ने पहले उसके हार्ट अटैक से मौत होना बताया फिर करंट आने की बात की।
इतना ही नहीं पुलिस को सूचना नहीं दी और शव को भी कंपनी के एक डीप फ्रीज में रखवा दिया और शव गांव ले जाने के लिए परिवार पर दबाव बनाया। मामले को लेकर पिता जोधपुर पहुंचे और हत्या की आशंका व्यक्त की है। आज सुबह परिवार के लोग कुड़ी थाने पहुुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी किया। फिलहाल उन्हें शांत करवा मामले में अग्रिम पड़ताल शुरू की गई है। शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया गया है।
बीकानेर के छतरगढ़ स्थित एसएलडी राणेरा निवासी मोहर सिंह पुत्र सादुल सिंह ने अपने बेटे 23 वर्षीय कानसिंह की मृत्यु पर संदेह जताया है। उसने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। उसका कहना है कि उसका बेटा कानसिंह पिछले दो साल से झालामंड स्थित आदेश्वर इंफ्रास्ट्रक्चर में गेट कीपर के पद पर कार्यरत था। 26 जून को उसके छोटे पुत्र का कॉल आया और वह रो रहा था। रोने का कारण पूछने पर कहा कि वह गांव आकर बताएगा।
इस पर बाद में कंपनी प्रबंधक राहुल सिंह ने मोहर सिंह को कॉल कर बताया कि उसके बेटे कानसिंह को हार्ट अटैक आया है और मृत्यु हो गई है। उसके शव को गांव लेकर जाए।
एयर इंडिया के कर्मचारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर संविदा कर्मी ने लगाया फंदा
तब मोहर सिंह ने जोधपुर आने की बात की तो वह बोला कि बेटे को करंट लगा था,जिससे उसकी मौत हो गई। इस पर मोहरसिंह ने अपने एक अन्य रिश्तेदार राजेंद्र सिंह को वहां भेजा तो पता लगा कि मृतक कानसिंह का शव कंपनी में ही पास के एक कमरे में डीपफ्रीज में रखा हुआ था। मौत पर संदेह जताया गया। इधर आज सुबह मोहरसिंह और परिजन जोधपुर पहुंचे और कुड़ी थाने पर आए। जहां पर कार्रवाई की मांग की गई। शव एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। मोहरसिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में परिवाद दिया है। पुलिस की तरफ से अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।