जोधपुर: डीएसटी पश्चिम ने पकड़ा पांच हजार का फरार इनामी अपराधी
भगत की कोठी पुलिस को किया सुपुर्द
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: डीएसटी पश्चिम ने पकड़ा पांच हजार का फरार इनामी अपराधी। जोधपुर कमिश्नरेट की डीएसटी पश्चिम ने पांच हजार रुपए के एक फरार इनामी को गिरफ्तार किया है। वह तीन साल से फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि वांछित चल रहे इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला स्पेशल टीम पश्चिम को विशेष दिशा निर्देश दिए गए थे। प्रभारी पिंटू कुमार मय टीम ने पुलिस थाना भगत की कोठी में वर्ष 2022 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट में लम्बे समय से फरार पांच हजार रुपए के इनामी अपराधी खेतासर ओसियां निवासी सुनिल विश्नोई पुत्र हनुमानराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
बेनीवाल ने एम्स में अनियमितताओं पर उठाए सवाल,जांच की मांग
वह शातिर व बदमाश प्रवृति का अपराधी है जो बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो जाता है। जिला विशेष टीम के हैड कांस्टेबल ओमाराम ने तकनीकी दक्षता व कौशल से उसके बारे में आसूचना संकलित करते हुए आरोपी के सम्भावित ठिकानों का पता लगाया। जिस पर उसे दस्तयाब कर पुलिस थाना भगत की कोठी को सुपुर्द किया गया।