जोधपुर: कर्मचारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर संविदा कर्मी ने लगाया फंदा
भाई ने दी आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की रिपोर्ट
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कर्मचारियों की प्रताड़ना से दुखी होकर संविदा कर्मी ने लगाया फंदा।शहर में एक विमानन कंपनी में कार्यरत एक संविदा कर्मचारी ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रताडऩा से दुखी होकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना 24 जून की है और इस बारे में अब एयरपोर्ट थाने में नामजद रिपोर्ट दी गई है। मृतक के भाई ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक को अपशब्दों से अपमानित किए जाने का भी आरोप है। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और आत्महत्या दुष्प्रेरण में केस दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया था। इसमें अब अग्रिम जांच की जा रही है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि सांसी कॉलोनी पांच बत्ती निवासी 24 साल का विजय पुत्र दौलतराम एक विमान कंपनी में संविदा कर्मचारी के तौर पर कार्य करता था। उसने 24 जून को अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तब शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया था। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि इसमें अब मृतक के भाई दीपक ने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों एवं एक महिला कर्मचारी ने उसके भाई को कामकाज के लिए प्रताडि़त करते हुए स्टाफ के सामने सुनाया गया।
जोधपुर मंडल ने विकसित किया अत्याधुनिक स्वदेशी सॉफ्टवेयर
उससे अपशब्दों में बोला गया और नौकरी से तीन माह तक के लिए निलंबित कर दिया गया। स्टाफ के सामने उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। इन लोगों की प्रताडऩा से दुखी होकर उसके भाई विजय ने 24 जून को फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्रकरण दर्ज कर अब जांच की जा रही है। तफ्तीश एसीपी पूर्व हेमंत कलाल की तरफ से की जा रही है।
