जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14-15 अगस्त को दो दिवसीय जोधपुर प्रवास पर
एट होम,सांस्कृतिक संध्या एवं राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में करेंगे सहभागिता
जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 14 एवं 15 अगस्त को जोधपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस-2025 के उपलक्ष्य में वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
यह भी पढ़िए – रेलवे के स्वास्थ्य जांच शिविर में 333 आशार्थी लाभांवित
14 अगस्त को जोधपुर की सांस्कृतिक झलक से होंगे रूबरू
मुख्यमंत्री शर्मा 14 अगस्त को दोपहर 3:15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 3:30 बजे गांधी मैदान से जालोरी गेट तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 4:05 से 6:15 बजे तक सर्किट हाउस,जोधपुर में मुख्यमंत्री शर्मा का समय आरक्षित रहेगा।
सायं 6:30 बजे मुख्यमंत्री मेहरान गढ़ में आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में भाग लेंगे,जहां वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतर्गत आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे। इसके पश्चात,रात्रि 8:15 से 9:15 बजे तक वे सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे और प्रदेश की कला,संस्कृति एवं लोक परंपराओं का आनंद लेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सर्किट हाउस,जोधपुर में होगा।
राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 अगस्त को प्रातः 8:55 बजे गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 9:05 बजे बरकतुल्लाह ख़ां स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 में ध्वजा रोहण करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रमों के उपरांत मुख्यमंत्री प्रातः 11:15 से 12:15 बजे तक सर्किट हाउस में आरक्षित बैठक करेंगे तथा दोपहर 12:25 बजे जोधपुर एयर पोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए