जोधपुर-भोपाल-जोधपुर ट्रेन आज से 19 फेरे रद्द

  • गोविंदी-फुलेरा रेल खंड पर प्री नॉन व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
  • फुलेरा यार्ड में होगा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य

जोधपुर,जोधपुर-भोपाल-जोधपुर ट्रेन आज से 19 फेरे रद्द। गोविंदी मारवाड़ -फुलेरा रेल मार्ग पर दोहरीकरण कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर- भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस शनिवार से आवागमन में 19 फेरे रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर मंडल के डेगाना-फुलेरा रेल मार्ग पर गोविंदी मारवाड़-फुलेरा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत प्री नॉन व नॉन इंटर लॉकिंग कार्य व फुलेरा जंक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण ट्रेन 14813/14 जोधपुर-भोपाल- जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 9 से 27 दिसंबर तथा भोपाल से 10 से 28 दिसंबर तक 19-19 फेरे निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें – डॉ.फतेह सिंह भाटी एमजीएच अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त

उन्होंने बताया कि ट्रेन जोधपुर,पीपाड़ रोड,मेड़ता रोड,रेन,डेगाना,मकराना, कुचामन,नावां सिटी,सांभर लेक, फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुर,वनस्थली निवाई,चौथ का बरवाड़ा,सवाई माधोपुर,कोटा,अटरू,गुना,बीना, विदिशा के रास्ते भोपाल जाती है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews