Doordrishti News Logo

जोधपुर: होटल पर खाना खा रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर रुपए छीने

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: होटल पर खाना खा रहे युवक पर लाठी डंडों से हमला कर रुपए छीने।शहर के निकट मथानिया स्थित एक होटल पर खाना खा रहे युवक पर कुछ लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गया। आरोपी उसके एक हजार रुपए भी छीन कर ले गए। पीडि़त ने नामजद लोगों के खिलाफ के इस बारे में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आशंका है कि हमला आपसी विवाद में किया गया है। मथानिया पुलिस ने बताया कि खारीखुर्द करवड़ निवासी गोविंद पुत्र बालूराम डूडी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह रात के समय में मथानिया में एक होटल पर खाना खा रहा था।

तब जुड करवड़ का मुल्तान,गोविंद मेघवाल,कैलाश आदि हाथों में लाठी और डंडे लेकर आए। इन लोगों ने खाना खाते समय उसके साथ मारपीट की और हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। आरोपी उसके एक हजार रुपए भी छीन कर ले गए। पुलिस अब प्रकरण में जांच कर रही है।

Related posts: