जोधपुर : सवा दो सौ किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

– एक आरोपी को पकड़ा 
– दो गाड़ियां,पिस्टल और पांच राउण्ड जब्त
– एस्कार्ट करने वाली गाड़ी का चालक फरार

जोधपुर(डीडीन्यूज),सवा दो सौ किलो अवैध डोडा पोस्त पकड़ा।
कमिश्ररेट की जिला पश्चिम कुड़ी पुलिस ने अलसुबह कुड़ी पुल के नीचे एक गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त करने के साथ उसके चालक को पकड़ा है। पुलिस ने एक पिस्टल और पांच राउण्ड भी बरामद किए है। एक गाड़ी को एस्कार्ट करने वाला तस्कर भागने में सफल हो गया।

जोधपुर-बीकानेर-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज

दूसरी गाड़ी में पुलिस ने सवा दो सौ किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। जिसकी अनुमानित की कीमत लाखों में बताई गई है।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के अनुसार कमिश्ररेट में मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिला पूर्व एवं पश्चिम में पुलिस को विशेष दिशा निर्देश प्रदान किए हुए हैं। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा के सुपरविजन में जिला पश्चिम की कुड़ी पुलिस की तरफ से शुक्रवार की सुबह नाकाबंदी की गई थी।

जोधपुर : मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगे रक्तदान शिविर

एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित टीम में थानाधिकारी हमीर सिंह मय जाब्ते ने नाकाबंदी में कुड़ी सेक्टरों के सामने पुल के नीचे एक गाड़ी को रूकवाया और तलाशी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त मिला।
थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि गाड़ी में सवा दो सौ किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था,उसके चालक भोपालगढ़ निवासी हिम्मतसिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह को दस्तयाब कर लिया गया। पुलिस ने एक अन्य गाड़ी को भी पकड़ा था। जो अवैध डोडा पोस्त को लेकर एस्कार्ट कर रही थी, मगर उसका चालक भागने में सफल हो गया।

पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और पांच राउण्ड भी जब्त किए है। पकड़ा गया अवैध डोउा पोस्त प्लास्टिक के कट्टों में भरा था जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में है। अग्रिम पड़ताल जारी है। एस्कार्ट करने वाले गाड़ी चालक तस्कर का पता लगा लगाया जा रहा है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।