जोधपुर: कारोबारी के घर से दस तोला सोना चोरी

  • नौकरानियों पर जताया संदेह
  • केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कारोबारी के घर से दस तोला सोना चोरी। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में लाल बाग नागौरी बेरा में एक मकान में चोरी हो गई। घर से दस बारह तोला सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। इसमें पीडि़त ने घर में काम करने वाली दो महिलाओं पर संदेह जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी है। फिलहाल केस दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच जा की जा रही है।

जोधपुर: निवेश के नाम पर धन दोगुना करने का झांसा देकर भागने वाले के खिलाफ दो और केस दर्ज

मंडोर थाने की एसआई अरूणा कुमारी ने बताया कि लाल बाग नागौरी बेरा निवासी सुमित गहलोत पुत्र कानाराम गहलोत कारोबार करते हैं। उनके घर से 2 अगस्त के बाद जेवरात चोरी हो गए। कुछ जेवरात सही सलामत के साथ सामान भी सलीके से रखा हुआ था। मगर घर से दस बारह तोला जेवरात चोरी हो गए। उनकी तरफ से चोरी की रिपोर्ट दी गई है। सुमित गहलोत ने अपने घर में काम करने वाली दो महिलाओं पर चोरी का अंदेशा जताया है। एसआई अरूणा कुमारी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।